Election: कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन सीटों पर तय हुए नाम

NEWSDESK
10 Min Read

Congress Candidate List Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। एमपी में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।

Contents
कई विधायकों के टिकट कटने पर क्या बोले शीर्ष नेताटिकट मिलने पर आरिफ मसूद ने कही ये बातअगली सूची में महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकतातेलंगाना में 55 सीटों पर उम्मीदवार तयElection: कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन सीटों पर तय हुए नामखास बातेंलाइव अपडेटकई विधायकों के टिकट कटने पर क्या बोले शीर्ष नेताटिकट मिलने पर आरिफ मसूद ने कही ये बातअगली सूची में महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकतातेलंगाना में 55 सीटों पर उम्मीदवार तयसीएम बघेल, पाटन सीट से लड़ेंगे चुनावसात बार से विधायक डॉ. गोविंद सिंह फिर मैदान मेंसाध्वी को मिला टिकटElection: कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन सीटों पर तय हुए नाम

कई विधायकों के टिकट कटने पर क्या बोले शीर्ष नेता

कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटने पर छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि चुनाव समिति इसे लेकर फैसला करती है और जो उन्हें जानकारी मिलती है, उसी के आधार पर टिकट तय होते हैं और आगे भी ऐसा होगा। इससे नए लोगों को मौका मिलता है।

टिकट मिलने पर आरिफ मसूद ने कही ये बात

भोपाल मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ मसूद ने कहा कि विधायक बनने के बाद मैं अगले पांच सालों तक जमीन पर काम करता हूं और इसी के चलते मैं दो बार जीता। अब पार्टी ने फिर से मुझ पर विश्वास जताया है। कमलनाथ के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि यह स्वभाविक है कि अगर कप्तान लड़ेगा तो पूरी टीम भी लड़ेगी। जबलपुर में कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने टिकट मिलने पर कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे काम का विश्लेषण किया गया। मैं जबलपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे विश्वास जताया और इसके चलते मुझे फिर से पार्टी ने टिकट दिया है।

अगली सूची में महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाजी ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की पहली सूची जारी होने पर कहा कांग्रेस द्वारा जिन्हें भी उम्मीदवार बनाया गया है, वो जीतेंगे। हर सीट पर चर्चा के बाद यह सूची जारी की गई है। भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है, जिन्हें जनता पहले ही नकार चुकी है। पार्टी ने मुझे चित्रकूट विधानसभा से चुनाव लड़ने को कहा है। पार्टी कार्यकर्ता और लोग यहां काम करेंगे। अगर मैं यहां चुनाव प्रचार भी ना करूं तो लोग मुझे जिताएंगे। चित्रकूट सीट के निवासी हमारे परिवारजन हैं। हमारे सीएम भी किसी भी सीट से चुनाव लड़कर जीत सकते हैं। अगली सूची में महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

तेलंगाना में 55 सीटों पर उम्मीदवार तय

कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य तेलंगाना में भी 55 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोंडागल सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं गोशामहल सीट से मोगली सुनीता, चंद्रयानगुट्टा सीट से बोया नागेश, मालकपेट सीट से शेख अकबर और नामपल्ली सीट से मोहम्मद फिरोज खान को टिकट दिया गया है।

LIVE

Election: कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन सीटों पर तय हुए नाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 15 Oct 2023 01:04 PM IST
Assembly Election 2023 Live: Congress Full Candidates List for Chhattisgarh, Madhya Pradesh And Telangana
खरगे और कमलनाथ। – फोटो : Amar Ujala Digital
7

खास बातें

Congress Candidate List Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। एमपी में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।

लाइव अपडेट

01:00 PM, 15-OCT-2023

कई विधायकों के टिकट कटने पर क्या बोले शीर्ष नेता

कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटने पर छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि चुनाव समिति इसे लेकर फैसला करती है और जो उन्हें जानकारी मिलती है, उसी के आधार पर टिकट तय होते हैं और आगे भी ऐसा होगा। इससे नए लोगों को मौका मिलता है।

12:12 PM, 15-OCT-2023

टिकट मिलने पर आरिफ मसूद ने कही ये बात

भोपाल मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ मसूद ने कहा कि विधायक बनने के बाद मैं अगले पांच सालों तक जमीन पर काम करता हूं और इसी के चलते मैं दो बार जीता। अब पार्टी ने फिर से मुझ पर विश्वास जताया है। कमलनाथ के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि यह स्वभाविक है कि अगर कप्तान लड़ेगा तो पूरी टीम भी लड़ेगी। जबलपुर में कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने टिकट मिलने पर कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे काम का विश्लेषण किया गया। मैं जबलपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे विश्वास जताया और इसके चलते मुझे फिर से पार्टी ने टिकट दिया है।

12:06 PM, 15-OCT-2023

अगली सूची में महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाजी ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की पहली सूची जारी होने पर कहा कांग्रेस द्वारा जिन्हें भी उम्मीदवार बनाया गया है, वो जीतेंगे। हर सीट पर चर्चा के बाद यह सूची जारी की गई है। भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है, जिन्हें जनता पहले ही नकार चुकी है। पार्टी ने मुझे चित्रकूट विधानसभा से चुनाव लड़ने को कहा है। पार्टी कार्यकर्ता और लोग यहां काम करेंगे। अगर मैं यहां चुनाव प्रचार भी ना करूं तो लोग मुझे जिताएंगे। चित्रकूट सीट के निवासी हमारे परिवारजन हैं। हमारे सीएम भी किसी भी सीट से चुनाव लड़कर जीत सकते हैं। अगली सूची में महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

10:07 AM, 15-OCT-2023

तेलंगाना में 55 सीटों पर उम्मीदवार तय

कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य तेलंगाना में भी 55 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोंडागल सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं गोशामहल सीट से मोगली सुनीता, चंद्रयानगुट्टा सीट से बोया नागेश, मालकपेट सीट से शेख अकबर और नामपल्ली सीट से मोहम्मद फिरोज खान को टिकट दिया गया है।

10:06 AM, 15-OCT-2023

सीएम बघेल, पाटन सीट से लड़ेंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली सूची में सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव  का भी नाम है। भूपेश बघेल पाटन सीट से और सिंहदेव अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। कोरबा से पार्टी जय सिंह अग्रवाल, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, कांकेर से शंकर ध्रुव, नारायणपुर सीट से चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा से के छविंद्र महेंद्र कर्मा और बस्तर से लखेश्वर बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

10:06 AM, 15-OCT-2023

सात बार से विधायक डॉ. गोविंद सिंह फिर मैदान में

भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ. गोविंद सिंह को दोबारा मैदान में उतारा है। वे सात बार से यहां से विधायक हैं। तीन दशक से यहां भाजपा नहीं जीत पाई है। उनका मुकाबला इस बार भाजपा के अंबरीश शर्मा गुड्डू से है। शर्मा पहले बसपा में थे और बाद में भाजपा में शामिल हुए थे।

10:05 AM, 15-OCT-2023

साध्वी को मिला टिकट

जिस बड़ा मलहरा सीट से कभी उमा भारती विधायक बनी थीं, वहां से कांग्रेस ने साध्वी राम सिया भारती को टिकट दिया है। यहां से भाजपा ने प्रद्युम्न सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है। 2018 में लोधी कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे। 2020 में वे भाजपा में शामिल हो गए और उपचुनाव में जीते।

09:10 AM, 15-OCT-2023

Election: कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन सीटों पर तय हुए नाम

कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। एमपी में 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है और छत्तीसगढ़ में 30 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। वहीं तेलंगाना में पार्टी ने 55 सीटों पर नामों का एलान कर दिया है।

एमपी में 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लहार सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर और ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को टिकट दिया गया है। दतिया से अवधेश नायक, शिवपुरी से केपी सिंह, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सिवनी से आनंद पंजवानी, बैतूल से निलय डागा, हरदा से राम किशोर दोंगे और भोपाल मध्य से पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता आरिफ मसूद को टिकट दिया है।


 

Share this Article