अमेरिका में मिलेगी 1 करोड़ सैलरी, बस कर लें ये कोर्स, मस्ती के साथ कटेगी लाइफ

NEWSDESK
3 Min Read

Data science Course : जब बात पढ़ाई लिखाई की आती है तो अधिकतर युवा ये चाहते हैं कि कोई ऐसा कोर्स किया जाए जिसके तुरंत बाद अच्‍छी सी नौकरी मिल जाए. 12 वीं और ग्रेजुएशन के बाद कई ऐसे कोर्स किए जा सकते हैं, जिसके बाद लाखों-करोड़ों की सैलीरी पैकेज वाली जॉब के दरवाजे खुल जाते हैं. डेटा साइंस ऐसा ही एक कोर्स है. डेटा साइंस में फुल टाइम डिग्री कोर्स से लेकर डिप्लोमा तक कुछ भी कर लेने पर भारत ही नहीं, विदेश में भी शानदार सैलरी वाली जॉब मिल सकती है.

Data science Course : डिजिटलाइजेशन ने कई आकर्षक करियर विकल्प दिए हैं. जिसमें डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट जैसी जॉब शामिल हैं. हाल फिलहाल के सालों में डेटा एनालिस्ट की मांग में काफी तेजी आई है. जिसके चलते डेटा साइंटिस्ट के कोर्स की भी डिमांड बढ़ी है. किसी ने यदि डेटा साइंस से जुड़ा कोर्स कर लिया तो ग्रेजुएशन के बाद ही विदेशों में करोड़ों के सैलरी पैकेज वाली जॉब मिल सकती है.

12वीं और ग्रेजुएशन के बाद डेटा साइंस में कई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स मौजूद हैं. अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार इनमें से किसी में भी एडमिशन लेकर अपना करियर आगे बढ़ाया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ कोर्स के बारे में.

डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा

साइंस और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स के लिए डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स अच्छा ऑप्शन है. पीजी डिप्लोमा कोर्स 10 महीने से 2 साल तक के हैं. इस कोर्स के दौरान डेटा साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स की स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग दी जाती है.
डेटा साइंस में डिप्लोमा कोर्स आईआईटी लखनऊ और नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से किया जा सकता है. NMIMS में डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स करने वाले स्टूडेंट को हाईएस्ट 15 लाख तक का पैकेज मिल चुका है.

डेटा साइंस में एडवांस प्रोग्राम

आईआईएम कलकत्ता डेटा साइंस में एडवांस प्रोग्राम कराता है. यह कोर्स वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए है. यह कोर्स हाईब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चलता है. सप्ताह के चार दिन कैंपस में क्लास चलती है.

डेटा साइंस में डिग्री प्रोग्राम

आईआईटी मद्रास डेटा साइंस में चार साल का बैचलर डिग्री कोर्स कराता है. इस कोर्स में बीच में कोर्स छोड़ने का ऑप्शन भी है. जिसके बाद डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिल जाता है.

विदेश में करोड़ों की नौकरी के मौके

अमेरिका और कनाडा सहित दुनिया के तमाम देशों में डेटा साइंटिस्ट और डेटा एनालिटिक्स की काफी डिमांड है. ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के अनुासर डेटा साइंटिस्ट का कोर्स करने वालों को अमेरिका में औसतन 1.20 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिलता है. इसी तरह कनाडा में औसत सैलरी पैकेज 74.5 लाख रुपये है.

 

Share this Article