Sarkari Job: पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, नहीं देना होगा कोई आवेदन शुल्क, बढ़िया मिलेगी मंथली सैलरी

NEWSDESK
2 Min Read

Sarkari Naukri Rajasthan RSPCB Recruitment 2023 Notification: राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (RSPCB) में नौकरी (Govt Job) पाने का एक अच्छा अवसर है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए इन बातों को पढ़ें.

Rajasthan RSPCB Recruitment 2023 Apply Online: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (RSPCB) ने लॉ ऑफिसर-II (LO-II), जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO) और जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर (JEE) के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है.

जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RSPCB की आधिकारिक वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 114 पदों को भरा जाएगा.

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में भरे जाने वाले पदों
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 114 रिक्ति पदों को भरा जाएगा. इनमें से 59 रिक्तियां जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO) के लिए हैं, 53 रिक्तियां जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर (JEE) पदों के लिए हैं और 2 रिक्तियां लॉ ऑफिसर- II के लिए हैं.

फॉर्म वहीं भरेगा, जिनके पास होगी ये आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

नहीं होगी आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है क्योंकि जो भी इन पदों के लिए आवेदन करेंगे उन्हें कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Share this Article