UP Police Bharti: यूपी पुलिस में फॉर्म भरने से पहले करना होगा ये काम, बिना इसके नहीं कर सकते आवेदन! जानें पूरी डिटेल

NEWSDESK
3 Min Read

Sarkari Naukri UP Police Bharti 2023 Vacancy: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRB) द्वारा जल्द ही यूपी पुलिस (UP Police) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, उससे पहले इन कामों को करना होगा. अन्यथा आवेदन फॉर्म (Application Form) नहीं भर सकते हैं.

UP Police Recruitment 2023 Notification: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बहाली हो रही है. यूपी पुलिस जल्द ही लगभग 62,424 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. हालांकि आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसके लिए अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस विभाग में बहाली के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इस अहम फैसले के तहत आवेदन फॉर्म के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इन कामों को करना होगा.

फॉर्म भरने से पहले करना होगा ये काम 
यूपी पुलिस भर्ती के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों को UPPSC की तरह ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए UPPRPB के अनुसार UPPSC और उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के जैसे ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्‍टम (OTR) लागू किया जाएगा. UPPRPB के इस कदम से उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने में आसानी होगी.

इतने पदों पर होगी बहाली
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRB) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पुरुष और महिला कांस्टेबल, SI और अन्य पदों के लिए कुल 62,424 रिक्तियां भरी जानी हैं. कुल 2,469 में से सब इंस्पेक्टर सिविल के लिए, 52,699 कांस्टेबल पदों के लिए, 2,430 रेडियो ऑपरेटर के लिए, 545 लिपिक कैडर के लिए, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए, 2,833 जेल वार्डन के लिए और 521 स्पोर्ट्स कोटा सिविल पुलिस के लिए हैं.

फिजिकल टेस्ट में करना होगा ये काम
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी जबकि महिला उम्‍मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 168 सेमी होनी चाहिए जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाइट 160 सेमी है.

Share this Article