SSC CGL 2023 Tier 1 Result: SSC CGL परीक्षा कर ली पास तो इन पदों पर मिलेगी नौकरी

NEWSDESK
3 Min Read

SSC CGL 2023 Tier 1 Result: SSC CGL Tier 1 Result सितंबर 2023 में जारी किए जाने की संभावना है. टियर 1 परीक्षा पास करने वाले टियर 2 एग्जाम दे सकेंगे, जो कि सितंबर 2023 में होगा. टियर 1 क्वालीफाइंग परीक्षा है. टियर 2 के नंबर मेरिट में लगेंगे. SSC CGL exam के जरिए नॉन टेक्निकल ग्रुप ‘B’ और ‘C’ पर नॉन गैजेटिड पदों पर विभिन्न सरकारी मंत्रालयों/ विभागों / संस्थानों में भर्ती की जाती है.

SSC CGL 2023 Tier 1 Result: SSC CGL परीक्षा के जरिए हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस साल स्टाफ सेलेक्शन कमीशन इस परीक्षा के जरिए ग्रुप “B” और “C” पदों पर 7500 वैकेंसी को भरेगा. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा दो स्टेप में होती है. SSC CGL Tier 1 और SSC CGL Tier 2. फिलहाल इस टियर 1 परीक्षा हो चुकी है. इसके रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट PDF फॉर्म में जारी किया जाएगा, इसमें शॉर्ट लिस्टेड कैंडिडेट्स की डिटेल होगी.

SSC CGL Tier 1 Result सितंबर 2023 में जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि इससे पहले दो और अन्य रिजल्ट आने हैं, जिसमें MTS और SSC Selection Post Phase 11 Exam शामिल है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि SSC CGL रिजल्ट, इन दो रिजल्ट्स के बाद जारी किया जाना है. CGL Tier 1 आंसर की 2023 ‘2 अगस्त’ को जारी कर दी गई है.

CGL Tier 1  मार्किंग स्कीम इस मुताबिक होगी. सही उत्तर के लिए 2 नंबर मिलेंगे, गलत के लिए निगेटिव मार्किंग होगी, 0.5 मार्क्स कट जाएगा, अटेंप्ट नहीं किए सवालों के लिए कोई नंबर नहीं मिलेगा, न काटा जाएगा. क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल के लिए 30%, OBC/EWS के लिए 25%, अन्य कैटेगिरी के लिए 20% हैं. टियर 1 परीक्षा पास करने वाले टियर 2 एग्जाम दे सकेंगे, जो कि सितंबर 2023 में होगा. टियर 1 क्वालीफाइंग परीक्षा है. टियर 2 के नंबर मेरिट में लगेंगे.

SSC CGL exam के जरिए नॉन टेक्निकल ग्रुप ‘B’ और ‘C’ पर नॉन गैजेटिड पदों पर विभिन्न सरकारी मंत्रालयों/ विभागों / संस्थानों में भर्ती की जाती है. इस साल 7500 वैकेंसी के जरिए भर्ती असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर (Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer), जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (Junior Statistical Officer, JSO), स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II (Statistical Investigator Grade-II), नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant in National Human Rights Commission, NHRC).

Share this Article