SSC CGL Inspector Salary: इनकम टैक्स, कस्टम में इंस्पेक्टर बनने पर कितनी मिलती है सैलरी? जानें क्या है रुतबा और पावर

NEWSDESK
2 Min Read

SSC CGL Inspector Salary: एसएससी हर साल SSC CGL भर्ती परीक्षा आयोजित करती है. इस परीक्षा के जरिए इनकम टैक्स, कस्टम और एक्साइज में इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) पाते हैं. इस नौकरी (job) में सिर्फ अच्छी सैलरी (SSC CGL Inspector Salary) ही नहीं बल्कि रुतबा और पावर भी है. अगर आप भी इस रुतबे वाली नौकरी पाने की तैयारी में लगे हैं, तो नीचे दिए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

SSC CGL Inspector Salary: ग्रेजुएशन के बाद SSC CGL की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बीच इनकम टैक्स, कस्टम और एक्साइज में इंस्पेक्टर की नौकरी (Sarkari Naukri) काफी पसंद किया जाता है. इस नौकरी (job) में मिलने वाली सैलरी और इसके रुतबा की वजह से युवाओं के बीच यह पद काफी फेमस है. हर साल लाखों उम्मीदवार SSC CGL भर्ती परीक्षा के लिए शामिल होते हैं. यह भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. SSC CGL के माध्यम से भर्ती होने के बाद काम करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन डायरेक्ट टैक्स और कस्टम सबसे पसंदीदा संगठनों में से एक है. CBIC के अंतर्गत 3 पद हैं, जो इन डायरेक्ट टैक्स के संग्रह के लिए जिम्मेदार हैं. लेवल 7 पर CBIC में SSC CGL इनकम टैक्स बनने के लिए आप निम्नलिखित पदों में से चुन सकते हैं:

1. इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)
2. इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज)
3. इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर)

SSC CGL Inspector Salary स्ट्रक्चर
SSC CGL इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का पद लेवल 7 के तहत एक ग्रुप B की नौकरी है. इसमें चयन होने वाले उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपये के वेतनमान मिलता है. वेतन पोस्टिंग के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. CBIC में इंस्पेक्टर बनने के बाद कुल वेतन लगभग नीचे दिए गए अनुसार हो सकता है.

Share this Article