केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल की कैसे मिलती है नौकरी ? कितनी होती है सैलरी ?

NEWSDESK
3 Min Read

Kendriya Vidyalaya Principal Vice Principal Salary Selection Process Eligibility: केन्द्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल कैसे बनें, क्या योग्यता होनी चाहिए एवं इन पोस्ट पर कितनी सैलरी मिलती है ? इससे जुड़ी सभी जानकारियां यहां दी जा रही हैं.

Kendriya Vidyalaya Principal Vice Principal Salary Selection Process Eligibility: केंद्रीय विद्यालय देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं जाने-माने स्कूलों में से एक हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन इन स्कूलों में उच्च स्तर की पढ़ाई होती है. जिस वजह से यहां पर एडमिशन पाने के लिए बड़ी संख्या में छात्र जद्दोजहद करते हैं. यहां के टीचर भी बेहद क्वालीफाइड होते हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए सैलरी भी अच्छी खासी दी जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की सैलरी कितनी होती है और इन पोस्ट पर नौकरी कैसे मिलती है.

केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती हैं. हाल ही में देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न पदों पर 13,000 से अधिक वैकेंसी निकली थी. इनमें प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, PGT, TGT से लेकर कई नॉन टीचिंग पद भी शामिल थे.

Kendriya Vidyalaya Principal Eligibility: कौन बन सकता है प्रिंसिपल
केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल बनने के लिए उम्मीदवार के पास 45 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए. साथ ही बीएड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा वाइस प्रिंसिपल और टीचर के रूप में कुछ वर्षों के कार्य अनुभव भी मांगे जाते हैं. जिसकी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में उपलब्ध होती है.

Kendriya Vidyalaya Vice Principal Eligibility: वाइस प्रिंसिपल के लिए योग्यता
केंद्रीय विद्यालयों में वाइस प्रिंसिपल बनने के लिए उम्मीदवार का 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है. साथ ही बीएड की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा पीजीटी टीचर या लेक्चरर के रूप में कुछ वर्षों का अनुभव भी मांगा जाता है.

KV Principal Vice Principal Selection criteria: कैसे होता है सेलेक्शन
प्रिंसिपल एवं वाइस प्रिंसिपल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है. इसे निकालने पर इंटरव्यू और पर्फार्मेंस टेस्ट देना होता है. इन सभी में प्रदर्शन के आधार पर फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.

KVS Principal Vice Principal Salary: कितनी मिलती है सैलरी
केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल को लेवल 12 के तहत 78,800 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए की सैलरी दी जाती है. वहीं वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से लेकर 177500 रुपये की सैलरी दी जाती है. इसके अलावा दोनों पदों के लिए महंगाई भत्ता, HRA समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.

Share this Article