CDS Salary: सीडीएस पास करने पर कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या होती है सुविधाएं? जानें कैसे बनते हैं मेजर जनरल

NEWSDESK
6 Min Read

UPSC CDS Salary Sarkari Naukri: कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) भर्ती परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल आयोजित की जाती है. इसके जरिए तीनों सेनाओं में ऑफिसर (Officer Job) के पदों पर बहाली की जाती है. जिन युवाओं का चयन CDS में होता है, उन्हें सैलरी (UPSC CDS Salary) के साथ कई तरह की सुविधाएं दी जाती है. अगर आप भी CDS के जरिए नौकरी (job) पाने की तैयार कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

UPSC CDS Salary: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) के लिए भर्ती (UPSC CDS Recruitment Exam) परीक्षा आयोजित करता है. इसके तहत ही भारत के तीनों सेनाओं में ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति मिलती है. जिन युवाओं का चयन CDS के लिए होता है, उन्हें Indian Army, Indian Navy और Indian Air Force में अधिकारी के पदों पर तैनाती मिलती है. CDS परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को कैडेट ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है, जिसके दौरान सेना, नौसेना या समकक्ष पदों के अधिकारियों को निश्चित वजीफा मिलता है, जो लेवल 10 पर आधारित है. CDS का शुरुआती वेतन यानी ट्रेनिंग के दौरान वजीफा 56,100/ प्रति माह मिलता है.

संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDSE) एक रक्षा प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को देश की सेवा करने के लिए विभिन्न डिफेंस ट्रेनिंग एकेडमी में शामिल किया जाता है. इसके अलावा जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में लगे हैं, उन्हें प्रमोशन, मूल वेतन, इन-हैंड वेतन, विभिन्न भत्तों और लाभों आदि के बारे में पता होना चाहिए.

CDS Salary डिटेल
एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान पुरुष और महिला कैडेटों को दिया जाने वाला वजीफा 56,100 रुपये प्रति माह है. ट्रेनिंग अवधि को कमीशन प्राप्त सेवा के रूप में नहीं माना जाता है. एक बार जब उम्मीदवारों को सफलतापूर्वक कमीशन मिल जाता है, तो अधिकारियों का CDS वेतन लेवल 10 के मैट्रिक्स में मिलता है.

CDS रैंक CDS पे स्केल पे लेवल
लेफ्टिनेंट 56,100 से 1,77,500 रुपये लेवल 10
कैप्टन 61,300 से 1,93,900 रुपये लेवल 10 बी
मेजर 69,400 से 2,07,200 रुपये लेवल 11
लेफ्टिनेंट कर्नल 1,21,200 से 2,12,400 रुपये लेवल 12 ए
कर्नल 1,30,600 से 2,15,900 रुपये लेवल 13
ब्रिगेडियर 1,39,600 से 2,17,600 रुपये लेवल 13 ए
मेजर जनरल 1,44,200 से 2,18,200 रुपये लेवल 14
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल 1,82,200 से 2,24,100 रुपये लेवल 15
एचएजी+स्केल 2,05,400 से 2,24,400 रुपये लेवल 16
वीसीओएएस/आर्मी सीडीआर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) 2,25,000 रुपये (फिक्स्ड) लेवल 17
COAS 2,50,000 (फिक्स्ड) लेवल

UPSC CDS के तहत मिलने वाले भत्ते और सुविधाएं
थल सेना, नौसेना, वायु सेना में अधिकारियों को आकर्षक CDS वेतन दिया जाता है. वेतन के अलावा, वे कई तरह के भत्ते और लाभों के भी हकदार होते हैं. महंगाई भत्ता, उड़ान भत्ता, वर्दी भत्ता, हाई एल्टीट्यूड अलाउंस कुछ भत्ते हैं, जो अधिकारियों को CDS Salary के अलावा मिलते हैं. इन सभी भत्तों का विवरण नीचे दिया गया है.
फ्लाइंग अलाउंस: आर्मी एविएशन कोर में सेवारत आर्मी एविएटर्स (पायलट) उड़ान भत्ते के हकदार हैं. लेवल 10 में लेफ्टिनेंट और उससे ऊपर के रैंक को फ्लाइंग भत्ते के रूप में निर्धारित 25,000 रुपये प्रति माह (जोखिम और कठिनाई मैट्रिक्स का आर1एच1) मिलते हैं.
महंगाई भत्ता एवं किट भत्ता
फील्ड एरिया भत्ता – रैंक और पोस्टिंग के क्षेत्र के आधार पर फील्ड एरिया में तैनात अधिकारी फील्ड एरिया अलाउंस के हकदार हैं.
सियाचिन भत्ता और हाई एल्टीट्यूड अलाउंस – सियाचिन में तैनात उम्मीदवार 42,500/- रुपये प्रति माह सियाचिन भत्ते के हकदार हैं. इसी प्रकार CDS के माध्यम से भर्ती किए गए और हाई एल्टीट्यूड वाले क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को निम्नलिखित भत्ते दिए जाते हैं.
वर्दी भत्ता
शांति और दायर क्षेत्रों में अधिकारी को नि:शुल्क राशन मिलता है.
यात्रा भत्ता
परिवहन भत्ता (TPTA)
बाल शिक्षा भत्ता (CEA)

UPSC CDS प्रमोशन और करियर ग्रोथ
CDS प्रमोशन के रास्ते सभी सशस्त्र बलों के लिए अलग-अलग हैं. नीचे संबंधित एकेडमी के तहत CDS प्रमोशन नीतियां दी गई हैं –
IMA और INA में CDS कैरियर ग्रोथ

रैंक टाइम स्केल
लेफ्टिनेंट ट्रेनिंग पूरी होने के बाद
कैप्टन 2 वर्ष की कमीशन सेवा
मेजर 6 वर्ष
लेफ्टिनेंट कर्नल 13 वर्ष की कमीशन सेवा
कर्नल (टीएस) 26 वर्ष की कमीशन सेवा
कर्नल 15 वर्ष की कमीशन सेवा
ब्रिगेडियर 23 वर्ष की कमीशन सेवा
मेजर जनरल 25 वर्ष की कमीशन सेवा
लेफ्टिनेंट जनरल 28 वर्ष की कमीशन सेवा
जनरल कोई प्रतिबंध नहीं

नोट* चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी में रिपोर्टिंग पर कैडेट के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. लगभग 18 महीने के ट्रेनिंग के सफल समापन के बाद कैडेटों को सब-लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

Share this Article