CUET UG 2023 : सीयूईटी यूजी परीक्षा एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार जारी है. 19 और 20 को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 जून को ही जारी कर दिए गए थे. जिसमें से 19 जून की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. जिन उम्मीदवारों की आज परीक्षा है उन्हें गाइडलाइन के बारे में जान लेना चाहिए.
CUET UG 2023 : सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आज 20 जून को भी है. कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 जून को ही जारी किया जा चुका है. यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि को एंटर करना होगा.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षा स्थल पर प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है, जिसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के लिए गाइडलाइन
-परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले उपस्थित हों.
-सभी परीक्षार्थियों एग्जाम सेंटर पर मास्क मिलेगा, इसका यूज करें.
-एग्जाम हॉल में किसी भी प्रकार से अनुचित सामान लेकर न जाएं.
-एडमिट कार्ड और साथ में एक फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाना है.
-उम्मीदवार परीक्षा हॉल तभी छोड़ सकेंगे जब परीक्षा का समय समाप्त हो जायेगा.