IIRF Ranking : ये हैं दिल्ली के टॉप 10 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें स्टेट और ऑल इंडिया रैंक

NEWSDESK
2 Min Read

IIRF Ranking : कई छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दिल्ली में रहकर करना चाह रहे होंगे. आज हम आपको बताएंगे IIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार दिल्ली के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में. IIRF का फुल फॉर्म है इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क. दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नॉर्दन रीजन, एनआईटी शामिल हैं.

top 10 engineering colleges delhi, delhi engineering colleges iirf ranking, delhi best engineering college, iit delhi, iiit delhi, dtu, NSUT, delhi engineering college admission, iit delhi admission fees, education news, education news delhi

Contents
IIRF Ranking : कई छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दिल्ली में रहकर करना चाह रहे होंगे. आज हम आपको बताएंगे IIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार दिल्ली के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में. IIRF का फुल फॉर्म है इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क. दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नॉर्दन रीजन, एनआईटी शामिल हैं.आईआईटी दिल्ली : आईआईटी दिल्ली की स्टेट रैंक नंबर-1 और ऑल इंडिया तीसरी रैंक है. आईआईटी दिल्ली में एडमिशन जेईई एडवांस के जरिए होता है. जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग प्रोसेस शुरू करेगा.नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) की स्टेट रैंक-2 है. इसमें बीटेक/बीई में एडमिशन जेईई मेन स्कोर के आधार पर होता है. एनएसयूटी की ऑल इंडिया 11वीं रैंक है.दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में भी एडमिशन जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर होता है. डीटीयू की स्टेट रैंक-3 और ऑल इंडिया 20वीं रैंक है. डीटीयू में पिछले कुछ साल में काफी अच्छे प्लेसमेंट हुए हैं.नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नॉर्दन रीजन : नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नॉर्दन रीजन में भी बीटेक में एडमिशन जेईई मेन्स के स्कोर पर होता है. इसकी ऑल इंडिया रैंक 31 और स्टेट रैंक 4 है. रिपोर्ट के अनुसार इसका भी प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा है.गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIU) : गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIU) की ऑल इंडिया 49वीं और स्टेट रैंक 6वीं है. इसमें भी एडमिशन जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर ही होता है. यह एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है.इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Delhi) : इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Delhi) के भी इंजीनियिंग में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर मिलता है. इसकी स्टेट रैंक 8 और ऑल इंडिया 61वीं रैंक है.
आईआईटी दिल्ली : आईआईटी दिल्ली की स्टेट रैंक नंबर-1 और ऑल इंडिया तीसरी रैंक है. आईआईटी दिल्ली में एडमिशन जेईई एडवांस के जरिए होता है. जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग प्रोसेस शुरू करेगा.
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) की स्टेट रैंक-2 है. इसमें बीटेक/बीई में एडमिशन जेईई मेन स्कोर के आधार पर होता है. एनएसयूटी की ऑल इंडिया 11वीं रैंक है.

top 10 engineering colleges delhi, delhi engineering colleges iirf ranking, delhi best engineering college, iit delhi, iiit delhi, dtu, NSUT, delhi engineering college admission, iit delhi admission fees, education news, education news delhi

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में भी एडमिशन जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर होता है. डीटीयू की स्टेट रैंक-3 और ऑल इंडिया 20वीं रैंक है. डीटीयू में पिछले कुछ साल में काफी अच्छे प्लेसमेंट हुए हैं.

top 10 engineering colleges delhi, delhi engineering colleges iirf ranking, delhi best engineering college, iit delhi, iiit delhi, dtu, NSUT, delhi engineering college admission, iit delhi admission fees, education news, education news delhi

नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नॉर्दन रीजन : नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नॉर्दन रीजन में भी बीटेक में एडमिशन जेईई मेन्स के स्कोर पर होता है. इसकी ऑल इंडिया रैंक 31 और स्टेट रैंक 4 है. रिपोर्ट के अनुसार इसका भी प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा है.

 top 10 engineering colleges delhi, delhi engineering colleges iirf ranking, delhi best engineering college, iit delhi, iiit delhi, dtu, NSUT, delhi engineering college admission, iit delhi admission fees, education news, education news delhi

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIU) : गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIU) की ऑल इंडिया 49वीं और स्टेट रैंक 6वीं है. इसमें भी एडमिशन जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर ही होता है. यह एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है.

 top 10 engineering colleges delhi, delhi engineering colleges iirf ranking, delhi best engineering college, iit delhi, iiit delhi, dtu, NSUT, delhi engineering college admission, iit delhi admission fees, education news, education news delhi

 

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Delhi) : इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Delhi) के भी इंजीनियिंग में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर मिलता है. इसकी स्टेट रैंक 8 और ऑल इंडिया 61वीं रैंक है.

Share this Article