CISF SI Salary: सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या है बेनिफिट? जानें कैसे करते हैं वर्क

NEWSDESK
3 Min Read

CISF SI Salary: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) एक सशस्त्र बल है. यह महत्वपूर्ण उद्योगों और परिसरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है. अगर आप भी इसमें नौकरी (Sarakri Naukri) पाने की तैयारी कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

CISF SI Salary: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एक सशस्त्र बल है. यह महत्वपूर्ण उद्योगों और परिसरों को आंतरिक और अंतर्राष्ट्रीय खतरों के रिस्क से सुरक्षा करता है. इसमें रिफाइनरी, हवाईअड्डे और सभी केंद्रीय औद्योगिक परिसर शामिल हैं जो CISF द्वारा संरक्षित किए जाते हैं. हर साल, CISF कई पदों के लिए अपनी रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है, जिसमें हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल / ट्रेड्समैन, ड्राइवर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट कमांडेंट का पद शामिल होता है. इन पदों (CISF Recruitment) के अलग-अलग ग्रेड हैं जिनसे यह संबंधित है, जो CISF भर्ती में वेतन और पद के जॉब प्रोफाइल को तय करते हैं. अगर आप भी CISF में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

CISF SI Salary स्ट्रक्चर
CISF में सब-इंस्पेक्टर (SI) का वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि वह कहां तैनात है. इसका प्रमुख कारण HRA और TA में अंतर है, जो हर शहर में अलग-अलग होता है. ट्रेनिंग के बाद CISF SI का वेतन ट्रेनिंग के दौरान दिए जाने वाले वेतन से बहुत अधिक होता है. CISF SI को दिए जाने वाली सैलरी इस प्रकार है…

बेसिक/भत्तेएक्स सिटीवाई सिटीजेड सिटी
बेसिक सैलरी35400 रुपये35400 रुपये35400 रुपये
डीए6018 (बेसिक का 17%)6018 (बेसिक का 17%)6018 (बेसिक का 17%)
एचआरए8496 (बेसिक का 24%)5664 (बेसिक का 16%)2832 (बेसिक का 08%)
टीए3600 रुपये1800 रुपये1800 रुपये
टीए पर डीए612 रुपये306 रुपये306 रुपये
ग्रॉस सैलरी54126 रुपये49188 रुपये46356 रुपये
एनपीएस4142 रुपये4142 रुपये4142 रुपये
सीजीएचएस250 रुपये250 रुपये250 रुपये
सीजीईजीआईएस30 रुपये30 रुपये30 रुपये
कुल कटौती4422 रुपये4422 रुपये4422 रुपये
इन हैंड सैलरी49704 रुपये44766 रुपये41934 रुपये

CISF SI जॉब प्रोफाइल
CISF में सब इंस्पेक्टर को अक्सर CISF की “रीढ़” के रूप में जाना जाता है. वे मुख्य मध्यस्थ के रूप में काम करते हैं जो फील्ड और कंट्रोल रूम पर काम करने वालों के बीच काम करते हैं. कुछ प्रमुख जिम्मेदारियां जो वे अपनी प्रगति में लेते हैं उनमें शामिल हैं:
एयरपोर्ट सुरक्षा
औद्योगिक सुरक्षा
उनके पास तलाशी अभियान चलाने का अधिकार है.
वे किसी भी हिरासत की तलाशी ले सकते हैं और जब्त कर सकते हैं, उनके पास प्रिवेंटिव कस्टडी का पावर है.
उन्हें कार्यालय में लिपिकीय कार्य भी करना पड़ता है.

Share this Article