Bank PO Jobs: आज हम एक आर्टिकल लेकर आए हैं कि आप 12वीं के बाद बैंक पीओ बनने की तैयारी शुरू कर सकते हैं. बता दें कि बैंक में पीओ बनने के लिए आईबीपीएस पीओ की परीक्षा पास करनी होती है. बैंक पीओ का वेतन 23700 रूपये से 42 हजार रूपये तक होता है.
नई दिल्ली. Bank PO Jobs: बैंक में पीओ की नौकरी पाने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. इस नौकरी के लिए 12वीं के बाद से ही कई अभ्यर्थी तैयारी भी शुरू कर देते हैं. ऐसे में आज हम एक आर्टिकल लेकर आए हैं कि आप 12वीं के बाद बैंक पीओ बनने की तैयारी शुरू कर सकते हैं. बता दें कि बैंक में पीओ बनने के लिए आईबीपीएस पीओ की परीक्षा पास करनी होती है. बैंक पीओ का वेतन 23700 रूपये से 42 हजार रूपये तक होता है.
बैंक पीओ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है. अपनी पसंद के मुताबिक स्टूडेंट किसी भी स्ट्रीम जैसे BA, B.Com, BBA या B.Sc कर सकते हैं. ऐसे में बैंक पीओ की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि 12वीं पास इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
तीन स्टेट में होता है आईबीपीएस पीओ का चयन
- प्रारंभिक परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्यता प्राप्त कर लेते हैं.
- मुख्य परीक्षा – मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई करते हैं,
- इंटरव्यू – इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बैंक एलॉट कर दिए जाते हैं जिसके बाद ज्वाइन करना होता है.
100 अंक की होती है परीक्षा
आईबीपीएस पीओ या बैंक पीओ की प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है. इसके लिए कुल 1 घंटे का समय निर्धारित होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलता है जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं.
बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें
- बैंक पीओ बनने के लिए सबसे पहले क्वांटिटेटिव एबिलिटी का अभ्यास करें.
- बैंक पीओ के एग्जाम में रीजनिंग सेक्शन काफी स्कोरिंग है, इसलिए उसकी अच्छे से प्रैक्टिस करें.
- जीके के प्रश्नों को याद करें.
- अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दें.