जर्मनी से सामने आई एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वैक्सीन ब्लड कैंसर से प्रभावित उन लोगों की इम्युनिटी भी मजबूत करता है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता पहले से काफी कमजोर है।
कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच वैज्ञानिक लगातार लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की लहर को रोकने के लिए लोगों में वायरस के खिलाफ पहले से ही प्रतिरोधक क्षमता होना बेहद अहम है और इसी लिए कोरोना टीका अहम है। इस बीच एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कोरोना का टीका ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी बेहद कारगर है।