UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल की 35000 भर्तियों के लिए कहां तक पहुंची प्रक्रिया? जानें यहां

NEWSDESK
3 Min Read

UP Police Constable Recruitment 2023: बड़ी संख्या में वैकेंसी होने के कारण लाखों उम्मीदवार इस भर्ती के विज्ञापन जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के मन में सवाल है कि भर्ती के लिए प्रक्रिया कहां तक पहुंची है और इसका नोटिफिकेशन कब तक आएगा.

UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां होने वाली हैं. ग़ौरतलब है कि नए साल में युपी पुलिस में कांस्टेबल एवं फायरमैन के 35,757 पदों पर भर्ती की जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी होने के कारण लाखों उम्मीदवार इस भर्ती के विज्ञापन जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के मन में सवाल है कि भर्ती के लिए प्रक्रिया कहां तक पहुंची है और इसका नोटिफिकेशन कब तक आएगा. इससे संबंधित जानकारी नीचे साझा की गई है.

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी पुलिस में कांस्टेबल एवं फायरमैन के 35,757 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB द्वारा नए सिरे से परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा. बोर्ड का उद्देश्य है कि ऐसे केन्द्रों का चयन किया जाए, जहां पर नक़ल की गुंजाइश ना के बराबर रहे.

नक़ल रोकने के किए जा रहे इंतजाम
बोर्ड पुरानी गलतियों से सबक लेकर नए परीक्षा केंद्रों को फुलप्रूफ बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. ग़ौरतलब है कि पिछली परीक्षाओं में जिन केंद्रों में गड़बड़ी हुई थी, उन्हें पहले ही ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है. अब जिन केंद्रों में परीक्षा होनी है उनमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं, जिससे नक़ल रोका जा सके.

एजेंसी का हो रहा है चयन
वहीं भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने के लिए संस्था का भी चयन किया जा रहा है. एजेंसी का चयन होने के बाद ही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. यह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में पूरी की जाएगी.

कब तक आएगा नोटिफिकेशन
वहीं भर्ती के लिए नोटिफिकेशन की बात करें तो यह नए वर्ष में जनवरी अथवा फ़रवरी माह में जारी हो सकता है. इसके माध्यम से 12वीं पास उम्मीदवारों से कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार की भर्ती प्रक्रिया में तक़रीबन 20 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा ऑफलाइन मोड से होने की जानकारी सामने आ रही है, यानी की OMR शीट पर आधारित परीक्षा होगी.

Share this Article