ITBP Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए ITBP में हेड कांस्टेबल की भर्ती, 19 अक्टूबर से करें आवेदन

NEWSDESK
2 Min Read

ITBP Recruitment 2022: ITBP ने हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर आयोजित की जा रही है.

ITBP Recruitment 2022: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स, ITBP ने हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर आयोजित की जा रही है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए उम्मीदवार 19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे.

कुल 40 पद भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में भरे जा रहे हैं. इससे संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी नीचे साझा की जा रही है.

शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए 12वीं पास के साथ पैरा वेटरिनरी कोर्स में डिप्लोमा/ डिग्री अथवा सर्टिफ़िकेट धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष है.

चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा.

बता दें कि वे आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा. अन्य किसी मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदकों के एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे. वहीं भर्ती का नोटिफिकेशन http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/Eng_19143_19_2223b.pdf पर जाकर देखा जा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |

Share this Article