दिल्ली में पुलिस के जवान के साथ सरेआम मारपीट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस के जवान की सरेआम पिटाई कर दी। युवती ने सड़क पर खुलेआम दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मी की जमकर धुनाई की। इस पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी के साथ यह घटना तब हुई जब वह देवली रोड पर ट्रैफिक खुलवाने के लिए पहुंचा था। मामले में युवती ने पुलिस के जवान पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। वहीं, वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवती न केवल पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करती दिखाई दे रही है, बल्कि उसे पीट भी रही है। इसमें युवती के मित्र भी उसका साथ देते नजर आ रहे हैं। युवती द्वारा हंगामा करने के दौरान ट्रैफिक सहकर्मियों ने मामला संभाला। मालूम हो कि मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है। दरअसल, पुलिसकर्मी ने देवली मोड़ पर जब गलत दिशा से आ रही स्कूटी सवार लड़की को रोका तो वह भड़क गई और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
युवती ने पुलिस के साथ की सरेआम बदतमीजी आइये जानते पूरी खबर दिल्ली में हुई यहाँ घटना
You Might Also Like
NEWSDESK