सिंधिया ने वित्तमंत्री को दिया धन्यवाद, बोले- मेरे अनुरोध पर केंद्रीय बजट में ग्वालियर-मुरैना में पेयजल, महाकाल मंदिर और चंदेरी में विकास के लिए 400 करोड़ स्वीकृत…

NEWSDESK
1 Min Read

ग्वालियर। आम बजट को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा बजट में ग्वालियर-मुरैना के पेयजल के लिए 250 करोड़, चंदेरी के पर्यटन और बुनकरों के विकास के लिए 75 करोड़ और उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

इसके लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और फाइनेंस कमीशन अध्यक्ष एनके सिंह का समूचे मध्यप्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद भी दिया है।

सिंधिया ने आगे लिखा कि मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों से आने वाले समय में अब इन क्षेत्रों में विकास और प्रगति के नए द्वार खुलेंगे। बता दें कि कल आम बजट प्रस्तुत किया गया है।

Share this Article