MLA नारायण त्रिपाठी के बदले सुर, कहा- मैं BJP में था, हूं और रहूंगा, बीजेपी नेता बोले- पार्टी में गद्दारों की जगह नहीं…

NEWSDESK
1 Min Read

मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक त्रिपाठी के सुर बदल गए। मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बीजेपी था हूं और रहूंगा। उन्होंने राज्यपाल के सामने बीजेपी की परेड में शामिल नहीं होने पर भी सफाई दी है। त्रिपाठी ने कहा कि मेरी माता जी के निधन की वजह से राजभवन में बीजेपी की परेड में शामिल नहीं हो सका।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के विधायक छुपकर मुख्यमंत्री से मिलने जाते थे, लेकिन मैं खुलेआम उनसे मिल रहा था। इधर नारायण त्रिपाठी के बदले बयान को लेकर बीजेपी नेता विजय शाह ने कहा कि पार्टी में गद्दारों की कोई जगह नहीं है।

बता दें कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता करने के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया। ​इसके बाद स्पीकर एन प्रजापति ने विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है।

Share this Article