दिग्विजय सिंह समेत बीजेपी ने की 9 मंत्रियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, ये है मामला देखिए…

NEWSDESK
1 Min Read

 मध्यप्रदेश बीजेपी ने की मुख्य चुनाव आयुक्त से दिग्विजय सिंह और 9 मंत्रियों के खिलाफ शिकायत की है। बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर राज्यसभा चुनाव में उनके पक्ष में वोट देने के लिए दबाव डालने की शिकायत की है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा में बहुमत परीक्षण और सरकार पर संकट अभी टला नही है किए दूसरी तरफ राज्यसभा के चुनाव नजदीक आने से इस ओर भी राजनीति शुरू हो गई है, मध्यप्रदेश की ​सियासत में हर पर दखल देने वाले नेता दि​ग्विजय सिंह एक बार फिर से राज्यसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान हैं।

कांग्रेस और बीजेपी ने दो दो प्रत्यशी चुनाव मौदान में उतार दिए हैं, जबकि राज्यसभा के तीन ही सीटें खाली है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि एक एक सीट कांग्रेस और बीजेपी की पक्की है, दूसरी सीट के लिए पूरी जद्दोजहद है। इसमें कांग्रेस और भाजपा अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Share this Article