पूर्व सीएम शिवराज सिंह – ‘राज्यपाल के अभिभाषण से पहले कराएंगे फ्लोर टेस्ट, अल्पमत वाली सरकार कैसे बुला सकती है सत्र’

NEWSDESK
1 Min Read

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है। शिवराज ने सवाल उठाए हैं कि अल्पमत की सरकार कैसे राज्यपाल का अभिभाषण करा सकती है।

पूर्व सीएम ने बयान दिया है कि ये सच्चाई है कि कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार अल्पमत में हैं। ऐसे में सरकार सत्र नहीं बुला सकती और न ही राज्यपाल का अभिभाषण करा सकती है। अभिभाषण से पहले भाजपा फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।

बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार अल्पमत में आ गई है।

228 सीटों में 22 विधायकों के बाद 106 शेष बचे हैं। ऐसे में बहुमत के लिए 104 विधायकों की आवश्यकता होगी। भाजपा के पास पहले ही 107 विधायक हैं।

Share this Article