कायरन पोलार्ड बोले, धोनी के पास सबसे स्मार्ट क्रिकेट दिमाग…

NEWSDESK
2 Min Read

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही पिछले कुछ समय से क्रिकेट मैदान से दूर हैं लेकिन उनके चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं जिनमें कई क्रिकेटर भी शामिल हैं. वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड भी उनमें से एक हैं, जो धोनी की क्रिकेट क्षमता को बेहद पसंद करते हैं. 68 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके पोलार्ड ने एक सवाल के जवाब में कहा कि धोनी के पास सबसे स्मार्ट क्रिकेट दिमाग है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक विडियो क्लिप में जब पोलार्ड से पूछा गया कि उस क्रिकेटर का नाम बताएं जो सबसे स्मार्ट क्रिकेट ब्रेन रखता हो तो उन्होंने धोनी और श्रीलंका के महेला जयवर्दने का नाम लिया. धोनी ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है.

पोलार्ड ने ईमानदारी से जवाब दिया कि वह वेस्ट इंडीज के बाद दूसरी फेवरिट टीम भारत को मानते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी नजर में धुरंधर क्रिस गेल ही टी20 में पहला दोहरा शतक लगा सकते हैं. विडियो क्लिप में कायरन पोलार्ड से सवाल किया गया, यदि बोलर का कंधा रन लेते समय उनके लगा तो वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह कॉन्टैक्ट नहीं करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि ड्वेन ब्रावो बच्चों के बीच सबसे मशहूर विंडीज क्रिकेटर हैं.

जब उनसे पूछा गया कि अगर वह पीएचडी करते हैं तो उसका विषय क्या होगा तो पोलार्ड ने कहा, लोगों के दिमाग को पढ़ना. जब विंडीज के इस धुरंधर से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है जो लोग उनके बारे में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं तो उन्होंने कहा- सिक्स हिटिंग पॉवर. उन्होंने साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में सिक्स लगाना सबसे ज्यादा मुश्किल है.

Share this Article