वॉर्नर ने की भविष्यवाणी, कहा-सिर्फ ये खिलाड़ी तोड़ सकता है लारा का रिकॉर्ड…

NEWSDESK
1 Min Read

टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को लेकर भविष्यवाणी की है।

डेविड वॉर्नर के मुताबिक भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का 400 नॉटआउट रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

वार्नर ने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, “यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। हमारे यहां सीमा रेखा काफी लम्बी है और उसे पार करना कभी-कभी काफी मुश्किल होता है। जब थकान हावी होती है तो फिर हाथ चलाना मुश्किल हो जाता है।”

वार्नर ने कहा, “मैंने अंतिम क्षणों में उठाकर कुछ शॉट्स लगाने की कोशिश की क्योंकि मैं समझ रहा था कि मैं सीमा रेखा को चौके से अब पार नहीं कर सकता। मैं समझता हूं कि एक दिन मेरी नजर में एक खिलाड़ी इस रिकार्ड को तोड़ सकता है और वह खिलाड़ी हैं, रोहित शर्मा।”

वार्नर ने पहले टेस्ट में 154 रनों की पारी खेली थी और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 335 रन बनाए। यह किसी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का दूसरा सर्वोच्च योग है।

Share this Article