पाकिस्तानी कप्तान का बयान, भारत ने हमारे खिलाफ आक्रामक क्रिकेट नहीं खेला…

NEWSDESK
2 Min Read

पाकिस्तान अंडर-23 क्रिकेट टीम के कप्तान सउद शकील ने कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एमर्जिंग टीम कप के सेमीफाइनल में भारत ने उनके खिलाफ आक्रामक खेल नहीं खेला जो चौंकाने वाला था। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में भारत को तीन रन से हराने के बाद फाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था।

शकील ने कहा, ”हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ मैच हमेशा कड़ी चुनौती वाला होता है क्योंकि वे आक्रामक तरीके से खेलते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन जब हम सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेले तो मुझे उनके रवैये पर थोड़ा आश्चर्य हुआ।”

उन्होंने कहा, ” हम यह देखकर थोड़ा हैरान थे कि भारतीय टीम ने आक्रामक रुख नहीं अपनाया। मुझे और हमारी टीम के दो और खिलाड़ियों को तीन बार अंपायर से चेतावनी भी मिली क्योंकि हमने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था।”

शकील ने कहा कि भारत के खिलाफ जीतना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ”हम उनसे अधिक आक्रामक और जीतने के लिए उत्सुक थे। मैच के बाद मुझे ऐसा ही लगा। यह बेहद करीबी मैच था जहां आखिरी ओवरों में मुहम्मद हसनैन और अम्माद बट की शानदार गेंदबाजी से हम जीतने में सफल रहे।

Share this Article