मराठा अरेबियंस को चैंपियन बनाने वाले तूफानी धुरंधर युवराज सिंह ने बरसाए इतने सारे छक्के, गेंदबाजों की रेल बनाई…

NEWSDESK
1 Min Read

T10 लीग में युवराज सिंह ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ छक्के लगाए तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इन्होंने इस लीग में कितने रन बनाये हैं ?

टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस ने पहली दफा चैंपियन बनने में सफलता हासिल की इस टीम के कप्तान युवराज सिंह थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

युवराज सिंह को बल्लेबाजी में इतना मौका नहीं मिला लेकिन पांच मैचों में खेलने उतरे और जब भी मौका मिला उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के लगाए इन्होंने उन्होंने पांच मैचों की चार पारियों में 14 की औसत से और 169.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 रन ठोके।

युवराज सिंह ने इस लीग में 2 चौके और 4 छक्के लगाए इसने अपना हाई स्कोर नाबाद 23 रन बनाये उनकी बल्लेबाजी देखकर दर्शकों में जबरदस्त लहर देखी गयी हैं।

अगर इनको आगे मौका मिलता तो यह कुछ ज्यादा जबरदस्त प्रदर्शन करते, युवराज सिंह चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने लेकिन अब यह फॉर्म में लौट चुके हैं और आईपीएल में जबरदस्त बवाल मचाने वाले हैं।

Share this Article