गैंडे को आया गजब गुस्सा, कार का बना दिया कबाड़, देखें वीडियो

NEWSDESK
1 Min Read

सोशल मीडिया पर एक गुस्सैल गैंडे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गैंडा इतना गुस्से में है कि उसने सामने खड़ी गाड़ी को भी नहीं बक्शा. हैरानी की बात ये है कि इस गाड़ी में ड्राइवर मौजूद था. इस गैंडे ने गाड़ी को एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार ऐसा पलटा कि उसके परखच्चे उड़ गए. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है.

ये वीडियो जर्मनी के सेरेनगेटी सफारी पार्क का है. 30 साल के इस गैंडे का नाम है कुसिनी, जो जानवरों की रखवाली करने वाले की कार को कुचल देता है. शुक्र की बात ये है कि गैंडे के इस हमले में कार सवार शख्स की जान बच जाती है, उसे मामूली चोटें ही आती हैं.

इस मामले में पार्क मैनेजर का कहना है कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कुसिनी ने ऐसा क्यों किया. ये इस पार्क में 18 महीने से रह रहा है और इससे पहले ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ.

Share this Article