मायावती फिर चुनी गयीं बसपा अध्यक्ष

NEWSDESK
2 Min Read

 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की केन्द्रीय कार्यकारिणी और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से एक बार फिर सुश्री मायावती को अध्यक्ष चुन लिया है।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को हुयी एक बैठक में केन्द्रीय कार्यकारिणी और वरिष्ठ पदाधिकारियों की विशेष बैठक में सुश्री मायावती को सर्वसम्मति से फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

इस मौके पर सुश्री मायावती ने कार्यकर्ताओं और अनुयाइयों को भरोसा दिलाया कि बसपा के मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने के लिए वे हर प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार हैं। पार्टी तथा मूवमेन्ट के हित में न तो वे कभी रुकने वाली हैं और न ही झुकने वाली हैं, टूटना तो बहुत दूर की बात है। बाबा साहेब के आत्म-सम्मान का मूवमेन्ट आज मज़बूत होकर तेजी से आगे बढ़ रहा है कि इसको विरोधियों के कोई भी साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से भटकाया या तोड़ा नहीं जा सकता है।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार के बेहतरीन काम ऐसे उदाहरण हैं जिनके बल पर देश के अन्य राज्योें में होने वाले चुनावों में बसपा लोगों से अपना समर्थन माँग सकती है। हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड व दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी बसपा अच्छा रिजल्ट लायेगी।

सुश्री मायावती ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने-अपने राज्य में पार्टी तथा मूवमेन्ट के हित में पूरे जी-जान से लगे रहें क्योंकि देश में करेाड़ों कमजोर तबकों, धार्मिक अल्पसंख्यकों एवं सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, मजदूरों, छोटे किसानों, व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों की आशायें केवल बसपा से ही सम्बद्ध हैं।

Share this Article