BJP में शामिल होने की बात अफवाह: ज्योतिरादित्य सिंधिया

NEWSDESK
1 Min Read

 परंपरा अनुसार गोपाल मंदिर में महाकाल की सवारी का पूजन करने आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने की बात केवल अफवाह है।

वे किसी भी नेता के संपर्क में नहीं हैं। प्रदेश में लगातार कमजोर हो रही भाजपा बौखलाई हुई है, इसलिए अफवाह फैला रही है।

मालूम हो, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सिंधिया के भाजपा में जाने की खबरें वायरल हो रही थीं। सवारी की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कोई सुझाव हैं तो वे प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इधर, सवारी व्यवस्था को लेकर उन्होंने संतोष जताया।

Share this Article