हस्तशास्त्र: किसी भी तरह के प्रलोभन में नहीं फंसते है ऐसे व्यक्ति

NEWSDESK
2 Min Read

हस्तशास्त्र और हस्तरेखा का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता हैं वही हस्तरेखा और हस्तज्योतिष शास्त्र से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई सारी बातें जानी जा सकती हैं वही हस्तरेखा में ह्रदय रेखा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं ह्रदय रेखा का प्रकार भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता हैं

वही हस्तरेखा ज्योतिष के मुताबिक जिस मनुष्य की हथेली पर स्थित ह्रदय रेखा एकदम सीधी होती हैं वह मनुष्य भावुकता से हमेशा ही दूर रहता हैं वही ऐसे व्यक्ति में भावनाओं की जाग्रति करने के लिए मानसिक रूप से प्रेरित करने की जरूरत पड़ती हैं वही इस तरह के मनुष्य सामाजिक तुनकमिजाजी के शिकार भी होते हैं वही इस तरह के लोग स्त्री या पुरुष कामुकता के प्रलोभनों में भी नहीं फंसते हैं।वही ऐसे लोग जिनसे प्रेम करते हैं अथवा विवाह बंधन में बंधने के इच्छुक हैं, उनके बौद्धिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर अथवा गुणों को अपेक्षाकृत अधिक महत्व देते हैं।

वही जिस मनुष्य की हथेली पर स्थित ह्रदय रेखा से जो शाखाएं निकलती हैं वे अगर नीचे की ओर झुकी हुई होती हैं तो संबंधित मनुष्य में निराशा और कुण्ठाग्रस्त होने की सूचना देती हें वही अगर ह्रदय रेखा से निकलने वाली शाखाएं ऊपर की ओर जा रही हो तो संबंधित मनुष्य पर मित्रों के सही और अच्छा प्रभाव प्राप्त होने की सूचक होती हैं।

अगर किसी जातक के दाहिने हाथ में विदेश यात्रा रेखाएं हो और बायें हाथ में रेखाएं न हो अथवा रेखा के प्रारंभ में कोई क्रास या द्वीप हो तो विदेश यात्रा में कोई न कोई बाधा उत्पन्न हो जाएगी। अथवा जातक स्वंय ही उत्साहहीन होकर विदेश यात्रा को रद्द कर देगा।

Share this Article