फिरोजाबाद में लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटनाग्रस्त एक युवक की मृत्यु

NEWSDESK
1 Min Read

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसपर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सिरसागंज इलाके में तेज रफ्तार कार कठफोरी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडऱ से टकरा गई। हादसे में अयोध्या के कैन्ट निवासी 28 वर्षीय रजनीश की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। ये लोग कार से दिल्ली जा रहे थे

Share this Article