खंडहर मकान की खुदाई के दौरान जेवर भरा घड़ा निकलने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

NEWSDESK
1 Min Read

हरदोई के सांडी के मोहल्ला खिड़किया में खंडहर मकान की खुदाई के दौरान जेवरात व सोने चांदी के सिक्के भरा घड़ा निकलने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को मौके पर जाकर जांच की। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। बुधवार को पुलिस ने मकान मालिक को थाने बुलाकर जानकारी की। मकान मालिक ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है। मोहल्ला खिड़किया में बाबूराम राठौर का खंडहर मकान पड़ा है। उनके पौत्र मोनू राठौर ने मंगलवार को जेसीबी से वहां खुदाई कराई। चर्चा है कि खुदाई के दौरान जमीन से एक घड़ा और थैला निकला। जिसमें से सोने चांदी के सिक्के, गिन्नी और जेवर थे। आसपास के लोगों में चर्चा है कि घड़ा निकलने के बाद मोनू ने काम बंद करा जेसीबी वापस करा दी। अफवाह फैलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को ही मौके पर जाकर जांच की। बुधवार को एसओ रामलखन ने मोनू को थाने पर बुलाकर पूछताछ की। मोनू ने भूमि से कुछ भी निकलने की बात से इनकार किया। मोनू ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रसव होना है। पत्नी हरदोई शहर स्थित अस्पताल में भर्ती है। एसओ रामलखन ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

Share this Article