यूपी में आम्बेडकर की दो मूर्तियों को किया गया खण्डित

NEWSDESK
1 Min Read

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के देवगांव क्षेत्र में एक ही रात में अवांछनीय तत्वों ने डा0 भीमराव आम्बेडकर की दो मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक अजय यादव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देवगांव इलाके में सोमवार रात अवांछनीय तत्वों ने श्रीकांतपुर और मिर्जा आदमपुर गांव में स्थित डा0 आम्बेडकर की दो मूर्तियों को खण्डित कर दिया। उन्होंने बताया कि श्रीकांतपुर में मूर्ति तिराहे पर लगी थी जबकि मिर्जा आदमपुर गांव में खेत में मूर्ति लगी थी।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्तियां लगाई जा रही है। मूर्तियों को लगाने के बाद उनके चारो ओर जाली आदि लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मूर्ति तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है।

Share this Article