मंडी में मची अफरा-तफरी, सेब न बिकने पर सड़कों पर उतरे बागवान..

NEWSDESK
1 Min Read

शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी में शुक्रवार देर रात ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जिससे गुस्‍साए मजदूरों ने शनिवार को मंडी में कामकाज ठप कर हड़ताल शुरू कर दी। इस कारण सैकड़ों बागवानों का लाखों रुपये का सेब नहीं बिक पाया। सेब न बिकने से गुस्साए बागवान सड़क पर उतर आए और बीच सड़क में प्रदर्शन शुरू कर दिया। बागबानों के चक्काजाम से ढली-संजौली मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। रात को अनियंत्रित ट्रक ने दो मजदूरों को रौंद दिया था ट्रक में सेब लदा हुआ था।

तेज रफ्तार ट्रक नंबर यूपी-15 डीटी-4211 ने मजदूरों को रोंदने के बाद एक अन्य ट्रक एचआर 45 सी-1700 को टक्कर मार दी। सेब सीजन के चलते फल मंडी में लोगों की काफी भीड़ थी। दोनों घायलों को आइजीएमसी में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद आरोपित चालक फरार हो गया है। इस घटना के बाद फल मंडी में अफरा-तफरी मची है।

Share this Article