जब पुलिस ने ततैया की मदद से भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया… जानें कैसे

NEWSDESK
1 Min Read

जर्मनी में एक भगोड़े को पकड़ने में पुलिस जब नाकामयाब हो रही थी, तब ऐसे वक्त पर एक ततैया की मदद से पुलिस उस भगोड़े को अपने कब्जे में कर पाई। जाने-अनजाने में ततैया ने पुलिस की मदद की और जिसकी वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाई।

जर्मनी के ओल्डेनबर्ग पुलिस ने कहा कि सोमवार को एक असामान्य स्टिंग ऑपरेशन हुआ जब अधिकारियों ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश की, जिसे 11 महीने की हिरासत की सजा सुनाई गई थी।

32 वर्षीय संदिग्ध (नाम जारी नहीं किया गया है) पुलिस को चकमा देकर भाग गया और बालकनी से सीधे ततैया के घोंसले में कूद गया।

इसके बाद गुस्साए ततैयों की झूंड ने उस भगोड़े आदमी पर हमला कर दिया, जिससे वह सड़क पर भागा। अधिकारियों ने उसे वहां पकड़ने की कोशिश की, मगर ततैया के हमलों को देखकर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

हालांकि, संदिग्ध ततैयों के हमले से भाग निकलने में कामयाब रहा, लेकिन ततैया से बचने की कोशिश में वह एक इन्फ्लेटेबल पूल में कूद गया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Share this Article