सोनाक्षी सिन्हा ने घर में फ्रेम कराकर रखा है 3 हजार रुपए का चेक..

NEWSDESK
2 Min Read

पहली कमाई हर किसी के लिए बेहद खास होती है. सेलेब्रिटी हो या आम आदमी पहली बार सैलरी मिलना एक ऐसा मौका होता है जो हर किसी के लिए यादगार होता है. कभी हम किसी खास के लिए तोहफा खरीदकर इस दिन को यादगार बनाते हैं तो कभी किसी और तरह से इसे मनाते हैं. लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने तो अपनी पहली कमाई को हमेशा याद रखने के लिए बिल्कुल हटके आइडिया निकाला.

सोनाक्षी ने अपनी पहली कमाई का चेक फ्रेम करवाकर घर में लगा रखा है. सोनाक्षी की पहली कमाई तीन हजार रुपए थी. जब इस बारे में सोनाक्षी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ये बात सच है कि मेरी मां ने 3 हजार रुपये का चेक फ्रेम करके लगाया है. इसके पीछे वजह ये था कि वो मेरी पहली कमाई का चेक है”.

सोनाक्षी सिन्हा ने बताया, “मैंने शुरुआत में लक्मे फैशन वीक में काम किया था. वहां मैं बैकग्राउंड में लोगों को सीट कहां है ये बताने का काम करती थी. पांच दिन तक ये काम करने के मुझे 3 हजार रुपये मिले थे. हालांकि उसी वक्त मुझे सलमान खान मिले थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हें फिल्म में लेना चाहता हूं, तुम बस अपना वजन कम करने पर ध्यान दो.”

सोनाक्षी सिन्हा ने ये खुलासा कपिल शर्मा के शो पर किया. सोनाक्षी की बात सुन मजाकिया अंजाद में कपिल ने कहा, अरे फ्रेम कराने से पहले उसे कैश तो करा लेतीं

Share this Article