जब बारिश के पानी में फंसे कुत्ते पर मगरमच्छ ने कर दिया हमला, Video वायरल

NEWSDESK
2 Min Read

गुजरात के वडोदरा शहर में बुधवार को 6 घंटे में 442 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिससे सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और पूरी व्यवस्था ठप्प हो गई। शहर में आज कई स्कूल और कॉलेज बंद हैं। कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल वडोदरा शहर में लालबाग के पास राजस्थंभ सोसाइटी में एक मगरमच्छ आ गया। सड़क में जलभराव के कारण कुछ लोग कुत्तों को बचाने की कोशिश रहे थे कि पीछे से मगरमच्छ ने एक कुत्ते पर हमला कर दिया। हालाकि कुत्ता मगरमच्छ की पकड़ में नहीं आया और वहां से बचकर भाग गया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो #CrocodileVSDog करके ट्रेंड कर रही है। बता दें कि भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है। अहमदाबाद में बुधवार सुबह से लेकर शाम तक लगातार भारी बारिस हुई। वहीं वडोदरा शहर तथा आसपास में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और राहत और बचाव एजेंसियों ने अब तक 1000 से अधिक लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वडोदरा शहर में कल एक ही दिन में 499 मिलीमीटर वर्षा हुई जो उसके सालाना औसत वर्षा का 50 प्रतिशत से भी अधिक है।

Share this Article