पोलिंग अफसर ने ‘पीली साड़ी’ के बाद अब Tik Tok में नीली साड़ी में मचाया धमाल

NEWSDESK
2 Min Read

लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक ‘पीली साड़ी’ वाली महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर वाट्सएप पर हर जगह छा गई थी. एक बार फिर इस महिला का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है.

चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘पिली साड़ी’ वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुई लखनऊ की रीना द्विवेदी का यह टिक टोक वीडियो इन दिनों फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है. रीना द्विवेदी ने भी इस बात कि पुष्टि की है कि यह वीडियो उन्हीं का है.

इस वीडियो में रीना द्विवेदी नीली साड़ी पहने सपना चौधरी के गाने में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में रीना द्विवेदी के डांस को देख लोग चीयर करते भी दिख रहे हैं.

Reena dwivedi tik tok viral video
रीना द्विवेदी का डांस वीडियो वायरल

बता दें रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर तैनात हैं. रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपने फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं. रीना बताती हैं कि बचपन से उन्हें अपने को फिट ररखने का शौक था. उन्हें फोटो सेशन करवाना भी पसंद है. वे कहती हैं कि पहनावे को लेकर भी वे काफी चूजी हैं. हमेशा ड्रेस कोड का सलेक्शन सोच समझकर करती हैं, जिससे वे खूबसूरत नज़र आएं.

Share this Article