VIRAL वीडियो : महिला कॉन्सटेबल ने थाने में डांस करते हुए TikTok पर बनाई वीडियो, हुई सस्पेंड

NEWSDESK
2 Min Read

गुजरात के मेहसाणा जिले में एक महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया. वजह थी कि उसने थाने के अंदर एक गाने पर डांस करते हुए सोशल मीडिया टिकटॉक पर वीडियो डाल दिया था. अधिकारियों ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी का नाम अर्पिता चौधरी है और वह लोक रक्षक दल (एलआरडी) के लिए रिक्र्यूट की गई थी. वीडियो में वह मेहसाणा जिले के लंघनाज पुलिस स्टेशन में लॉक-अप के सामने डांस करती हुई दिख रही है. देखे वीडियो-

इसके अलावा एक और भी वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें ड्यूटी पर होते हुए भी अर्पिता चौधरी ने यूनीफॉर्म नहीं पहन रखा है.

पुलिस उपाधीक्षक मंजीठा वंज़ारा ने मीडिया को बताया, ‘अर्पिता चौधरी ने नियमों का उल्लंघन किया है. ड्यूटी के वक्त उन्होंने यूनीफॉर्म नहीं पहन रखा था. पुलिस अधिकारियों को अनुशासन का पालन करना चाहिए, जो कि नहीं किया गया इसीलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.’

वंज़ारा ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने 20 जुलाई को वीडियो बनाया था और इसे सोशल मीडिया व वॉट्सऐप कर सरकुलेट कर दिया. उन्होंने बताया कि अर्पिता चौधरी को एलआरडी के लिए पर 2016 में चयनित किया गया था और साल 2018 में उन्हें मेहसाणा ट्रांसफर कर दिया गया था.

Share this Article