टेकऑफ कर रहे विमान के केबिन में घुसने की कर रहा था कोशिश, पंखे पर चढ़ा व्यक्ति

NEWSDESK
2 Min Read


अबुजा नाइजीरिया के लागोस शहर के हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति टेकऑफ करने वाले विमान के पंखे पर चढ़ गया। अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान विमान में मौजूद यात्री घबरा गए। नाइजीरिया की समाचार एजेंसी के अनुसार शुक्रवार को मुर्तला मुहम्मद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा अजमान एयर फ्लाइट का एक विमान जब उड़ान भरने (टेकऑफ) के लिए क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रहा था, उसी बीच एक व्यक्ति पंखे पर चढ़ता हुआ नजर आया।

एक बयान में अजमान एयर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति को जब पायलट ने रनवे पर विमान की तरफ आते हुए देखा तो उसने पहले इंजन को कम किया। जब उसने देखा कि व्यक्ति रुक नहीं रहा है तो पायलट ने इंजन बंद कर दिया। एयरलाइन ने कहा कि इसके बाद व्यक्ति ने छलांग लगाई और विमान के पंखे पर चढ़ गया और केबिन के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। पायलट ने इस घटना की सूचना तुरंत रेडिया पर दी। विमान के अंदर मौजूद एक यात्री ने घटना का वीडियो बना लिया।

वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति विमान के पंखे पर चल रहा है। घबराए लोगों ने सुरक्षा संबंधी शंकाओं के कारण चालक दल से निकासी दरवाजा खोलने को कहा। व्यक्ति को बाद में नाइजीरिया के हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हिरासत मे ले लिया जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Share this Article