ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, रहते है मात्र 33 लोग

NEWSDESK
3 Min Read

आज हम आपको ऐसा देश बताने जा रहे है जो इन सभी लोभ लालच से मुक्त बस अपनी ही दुनिया में पूरी तरह से मस्त है इस देश का नाम मोलोसिया है और यहाँ की सबसे ख़ास बात है कि ये चाहे छोटा सा हो और आपके मोहल्ले से भी कम लोग यहाँ पर रहते हो लेकिन इस देश को संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता दे रखी है हालांकि ऐसे बहुत से देश है जो आज भी इसे एक देश मानने से इनकार करते है लेकिन इसके बावजूद इसने अपनी स्थापना के 40 साल सफ़लतापूर्वक पूर्ण कर लिए है यहाँ पर रहने की शुरुआत सबसे पहले केविन नाम के शख्स ने की थी।

जो कहा जाता है अमेरिका के थे और उन्होंने पास में ही जाकर के एक फ्री पड़े इलाके पर अपना देश बना लिया इस देश में उन्होंने अपने जान पहचान वाले लोगो को रखा और वो अपने इस देश के राष्ट्रपति बन गये केविन इस देश को काफी लम्बे वक्त से चला रहे है और उनकी आय का मुख्य स्त्रोत टूरिज्म है।

क्योंकि दुनिया भर से कई लोग दुनिया का सबसे छोटा देश देखने आते है और यहाँ के राष्ट्रपति केविन खुद कई बार उन्हें घुमाने के लिए ले जाते है इस देश का अपना खुदका एक छोटा सा बैंक है अगर आप यहाँ पर जाते है तो पहले आपको डॉलर या रूपया इस देश की करेंसी में बदलवाना पड़ेगा और इसी के बाद आप इस देश में कुछ कर सकते है केविन के बाद में इस देश को कौन संभालेगा? ये बात तो कोई नही जानता है लेकिन अभी फ़िलहाल में ये देश सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र दुनिया भर में बना हुआ है इस बात में भी कोई शक नही है।

मोलोसिया को इसका करीबी अमेरिका भी कभी देश के रूप में मान्यता नही दे पाया है और अभी भी ये अपना अस्तित्व बनाने के लिए जंग लड़ रहा है जिसे देखकर के ही पता चलता है कि वाकई में छोटे छोटे मुल्क में भी अस्तित्व बना सकते है।

Share this Article