300 हथियारबंद लोग 30 ट्रैक्‍टरों में भरकर आये, बिछा दिया लाशों का ढ़ेर

NEWSDESK
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उभभा गांव में आज सुबह अचानक करीब 30 ट्रैक्‍टर- ट्राली घुस आई जिनमें 300 के आस-पास लोग सवार थे। और उन सभी के हाथ में डंडे, हंसिया, कट्टे और बंदूको जैसे हथियार थे। गांव मे मौजूद सभी व्यक्तियों को लगा कि ये सभी किसी कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुए हैं।

परन्तु कुछ ही देर बार वे सभी लोग सीधे गांव की एक 90 बीघा जमीन पर गए और तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। सके बाद जमीन के मालिक को पता लगने पर वह भी अपने अनेक समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गया।

जिसके बाद दोनोगुटों में जमकर बहस हुई और फिर यही बहस झगड़े में तब्दील हो गई।

एक समय पर झगड़ा इतना आगे पंहुच गया कि बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी और कुछ ही देर में गांव में चारों तरफ लाशें इकठ्ठी गईं। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग अपनी जान की सलामती के लिए भागे और कुछ घरों में छिप गए।

आपको बता दें कि इस जमीनी विवाद के लिए हुए झगड़े में 9 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई है ईनमें 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। वहीं अन्य कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से दो व्यक्तियों को वाराणसी अस्पताल में रेफर किया गया है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। और अन्य आरोपीयों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। इस मामले में दोनों ग्राम प्रधान के भतीजों को अरेस्ट किया गया है।

Share this Article