देखिए वीडियो, बिल्ली ने किया रैंप पर अनोखा कैटवाॅक

NEWSDESK
2 Min Read

रैंप पर माॅडल्स को कैटवाॅक करते आपने अक्सर देखा सुना होगा, पर कभी सोचा है कि इसे कैटवाॅक क्यों कहते हैं। आपने सोचा हो या नहीं पर एक बिल्ली ने जरूर सोचा तभी तो उसने तय किया कि जो स्टाइल उसके नाम से जुड़ा है उसे वो खुद करके देखे और दुनिया को भी करके दिखाये।

इसीलिए इस्ताबूल में एक क्यूट सी कैट ने ना सिर्फ रैंप पर माॅडल्स के साथ चल कर उन्हें बताया कि दरसल कैटवाॅक की कैसे जाती है बल्कि वहां पूरी मस्ती की आैर लेट कर आराम भी फरमाया। उसके इस मजे का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी किया गया है।

इस्तांबूल में हाल ही में हुए एक फैशन शो का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को एक शख्स ने अपने इंस्टाग्म पेज पर साझा किया है आैर देखते ही देखते ये जम कर वायरल हो गया है।

वीडियो न सिर्फ दिलचस्प है, बल्कि बेहद मजेदार भी है। इस वीडियो में खुद एक कैट यानि बिल्ली कैटवॉक करती नजर आ रही है। इसके बाद वो आैर भी मस्ती करती दिखार्इ देती है। बिल्ली के रैंप पर इस फन को देख कर लोग इतने खुश हो गए कि उसको पूरे फैशन शो के दौरान किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। इतना ही नहीं जब बिल्ली ने कैटवॉक किया, तो दर्शकों ने जम कर तालियां बजा कर उसका उत्साह बढ़ाया।

Share this Article