कारण हैरान करने वाला : पूरे 27000 रुपए में नीलाम किया गया यह एक नींबू

NEWSDESK
1 Min Read

हम सबको पता है कि अभी गर्मियों का मौसम शुरू है और इससे सब लोग काफी परेशान हो रहे हैं जिसके कारण जब भी हम लोग बाजार से आते हैं तो सबसे पहले नींबू पानी पीते हैं ताकि हम लोग अपनी एनर्जी को वापस पा सके और हमें इस गर्मी से भी राहत मिल सके । मगर क्या आपने कभी सोचा है कि एक नींबू की कीमत 27000 हजार रूपए तक हो सकती है नहीं ना । लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे ।

दरअसल, तमिलनाडू के एक मंदिर में भगवान के सामने ये नींबू चढ़ाए गए थे। 11 दिनों तक लगातार चले पंगुनी उथीराम फेस्टिवल की समाप्ति पर मंदिर प्रशासन ने ऐसे 9 नींबू नीलामी के लिए रखे थे। इनमें से सभी नींबू कुल 68,000 रुपये में नीलाम हुए। इनमें से सिर्फ एक नींबू के लिए 27,000 रुपए दिए गए। जानकारी के अनुसार बता दें कि मंदिर की यह परंपरा काफी सालों पुरानी हैं । बताया जा रहा है कि, इन नींबूओं को काफी लाभकारी माना जाता है।

Share this Article