रायपुर संभाग के संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने धमतरी जिले में स्थित गंगरेल बांध को और बेहतर तरीके से विकसित कर एक बड़े पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए धमतरी जिले के कलेक्टर, वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जल संसाधन विभाग के संभागीय और जिला अधिकारी को निर्देशित किया है।
संभागायुक्त ने कहा कि गंगरेल बांध का लम्बे समय से पर्यटन के रूप में लोग आनंद उठा रहें हैं। लेकिन बांध की जो क्षमता है तथा बांध के किनारे-किनारे जो वन्य क्षेत्र है उसे और बेहतर रूप से विकसित कर गंगरेल बांध को व उससे संबंद्ध वनक्षेत्र को मिलाकर एक बड़ा पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। वन क्षेत्र में नारियल, अनानास व अन्य फलदार पौधे, वन औषधि पौधे व सौन्दर्य बढ़ाने वाले पौधे के साथ ही कालीमीर्च जैसे व्यावसायिक फसल लगाकर वन विकास के साथ-साथ पर्यटन विकास का कार्य किया जा सकता है। इस कार्य के लिए मनरेगा सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं का कनवर्जेन्स कर इसे राज्य का प्रथम दर्जे का पर्यटन केन्द्र विकसित किया जा सकता है।
गंगरेल बांध एक बड़े पर्यटन केन्द्र के रूप में होगा विकसित : संभागायुक्त
