पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बोले : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ही नहीं भूपेश की हुई हार

NEWSDESK
1 Min Read

भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने उसे कांग्रेस की ही नही बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पराजय है। डॉ.सिंह ने राज्य की 11 सीट में से नौ पर भाजपा की शानदार बढ़त के लिए राज्य के मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो इस चुनाव में मुख्य मुद्दा थे ही,साथ में ही राज्य सरकार के पांच महीने का कामकाज भी मुख्य मुद्दा था।उन्होने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार का पांच माह का कार्यकाल आतंक,भय एवं बदले की राजनीति का रहा है।

उन्होने कहा कि पांच माह में ही जनता का राज्य में कांग्रेस की सरकार से मोह भंग हो गया और लोगो का उनके वादे से भ्रम एवं विश्वास टूट गया। छत्तीसगढ़ गठन के बाद से जनता राज्य में जिस दल को सत्ता सौपती थी उसे ही केन्द्र में भी समर्थन देती रही है। पहली बार उसने इसमें बदलाव करते हुए भाजपा को समर्थन दिया है।

Share this Article