आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज यहां राजभवन सचिवालय में राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास बनाए रखने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री एन. के. चन्द्रवंशी, राज्यपाल के परिसहाय श्री भोजराम पटेल, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव, नियंत्रक श्री हरबंश मिरी सहित राजभवन सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ : आतंकवाद विरोधी दिवस पर राजभवन में ली गई शपथ

You Might Also Like
NEWSDESK