तो साजिश थी सीजी, एमपी और राजस्थान में कांग्रेस की जीत…

NEWSDESK
2 Min Read

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं उसको लेकर समूचे विपक्ष में खलबली मच गई है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस पर बड़ा बयान दिया है कि अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो इसका मतलब साफ है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल एकतरफा नतीजे दिखा रहे हैं, इसलिए हम उसपर भरोसा नहीं कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में राशिद अल्वी ने कहा कि अगर एग्जिट पोल जैसे रिजल्ट आते हैं तो हमारा मानना है कि पिछले दिनों तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस जीती है वह एक साजिश थी।

उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के साथ ये भरोसा दिलाया गया कि ईवीएम सही है। इससे उन्होंने यह भी साबित करने की कोशिश की कि चुनाव आयोग पर सरकार का कोई दखल नहीं है। इसी के साथ राशिद अल्वी ने एग्जिट पोल करने वाली कंपनियों पर भी सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले दिनों इनमें से कई कंपनियों पर स्टिंग ऑपरेशन हुए थे जिससे यह साबित हुआ कि यह न्यूट्रल नहीं हैं। बता दें कि अभी तक जितने भी एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें एक तरफा एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। कुछ एग्जिट पोल में तो भाजपा का गठबंधन 300 के आंकड़े को भी छू सकता है।

Share this Article