भगवान बुद्ध के संदेश को समझना चाहिए : छत्तीसगढ़ लोक निर्माण मंत्री शिव डहरिया

NEWSDESK
1 Min Read

सेक्टर 1 देवेन्द्र नगर स्थित अंबेडकर भवन में आज भगवान बुद्ध जयंती मनाया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री शिव डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भगवान बुद्ध जयंती पर सबको बधाई देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने सबको सद्बुद्धी दी है। शांति और सद्भाव दिए हैं जो समाज में सबको जरूरत है और इसे लेकर चलना चाहिए। 

मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि हम सबको बुद्ध के संदेश को समझना चाहिए और उनकी मार्ग पर चलना चाहिए। वहीं मोदी और शाह पर तंज कसते हुए मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि आज मोदी और शाह कभी राम के नाम पर, तो कभी पुलवामा अटैक व जवानों के नाम पर वोट मांग रहे है। मोदी को समझना चाहिए कि वे 5 साल में क्या किए हैं। मोदी साम्प्रदायिक सभ्यता बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। जितनी बड़ी संस्थाएं है उसे बिगाड़ने का कार्य मोदी कर रहे हैं। जो देश की प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है।

Share this Article