23 मई को न्याय और जनता की अवाज की जीत होगी: प्रियंका गांधी

NEWSDESK
1 Min Read

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि तमाम कोशिशों के बावजूद इस चुनाव में भाजपा असल मुद्दों से ध्यान नहीं भटका पाई और 23 मई को न्याय एवं जनता की आवाज” की जीत होगी।

लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, प्यारे दोस्तों, 60 दिनों से ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ।

उन्होंने दावा किया, भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया। 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज़ की जीत निश्चित है। गौारतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

Share this Article