वन भैंसा ‘जुगाड़ू’ की आज दोपहर उदयंती अभ्यारण्य में मौत हो गई। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन भैसे की उम्र 23 वर्ष थी। वन भैंसे की सामान्यतः उम्र 20 साल होती है। यह पिछले दिनों घायल अवस्था में पाया गया था, जिसका डॉ. जयकिशोर जड़िया सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की देख-रेख में उपचार किया जा रहा था।
छत्तीसगढ़ : वन भैंसा ‘जुगाड़ु’ की मौत

You Might Also Like
NEWSDESK