कारण हैरान करने वाला, आखिर क्यों यहाँ इंसानों की जगह मुर्गों को किया जा रहा है जेल में बंद

NEWSDESK
1 Min Read

हर देश में अपना—अपना कानून होता है और उस कानून को वहां पर रहने वाले को मानना भी पड़ता है । आपको बता दें कि, देश की सुरक्षा का जिम्मा वहां की पुलिस की होती है क्योंकि वो ही देश में सुरक्षा और शांति बनाए रखती है । मगर आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर पर पुलिस मुजरिम के स्थान पर मुर्गो को जेल में बंद कर रही है । सुनकर चौंक गए ना आप, मगर ये सच है ।

दरअसल, यह पूरा मामला हरियाणा का है, जहां पुलिस ने जुआरियो की सजा बेचारे 6 मुर्गो को भुगतनी पड़ी । सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, करीब 18 जुआरियो के द्वारा मुर्गो की लडाई करवाई जा रही थी मगर वहां पर अचानक पुलिस गई, जिसके बाद पुलिस को आता हुआ देखकर जुआरियों को वहां से भागना पड़ा मगर मुर्गे वहीं पर रह गए और पुलिस ने उन मुर्गो को जेल में बंद कर दिया ।

फिलहाल पुलिस अभी तक उन मुर्गो के असली मालिक को खोज रही हैं ।

Share this Article